इंदौर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज  Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ 50 विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर द्वारा वर्ष 2016 के 50 छात्र/छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर द्वारा वर्ष 2016 के 50 छात्र/छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह में विद्यार्थियों के अकादमिक उपलब्धि, व्यक्तिगत विकास और प्रसन्नता से सराबोर रहा जिसमे मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति माननिय डॉ अशोक खंडेलवाल मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ संजय दीक्षित, अधिष्ठाता- म.गा. समृ. चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ पी एस ठाकुर, विभागाध्यक्ष- फॉरेंसिक मेडिसिन एवं अधीक्षक म.य. होलकर चिकित्सालय, डॉ सुमित शुक्ला, विभागाध्यक्ष-इमरजेंसी मेडिसिन एवं अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ जी पी पाल, अधिष्ठाता,निदेशक, मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंदौर, डॉ पूर्णिमा डे सरकार, विभागाध्यक्ष- बायोकेमिस्ट्री शामिल रहे।

मुख्य अतिथि डॉ खंडेलवाल ने विद्यार्थियों के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा ज्ञानार्जन करने हेतु प्रेरित किया। डॉ खंडेलवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही सीखने के लिए सबसे सही समय होता है जिसमे की गई मेहनत और लगन से बहुत आगे बड़ा जा सकता है। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय और यहाँ के शिक्षकगणों की भी सराहना की।

अधिष्ठाता डॉ संजय दीक्षित ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ जीवन मे आने वाली चुनौतियों का विवेक और जीवटता से सामना करने की सीख दी। कार्यक्रम की रूपरेखा नोडल ऑफिसर रोहित मान्याल द्वारा तैयार की गई थी वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष परमार ने किया। स्वागत भाषण डॉ अभिनव गुप्ता और आभार डॉ सार्थक शर्मा ने माना।

ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में मप्र उच्च न्यायालय, इंदौर खंडपीठ के आदेश पर 2016 बैच के 50 विद्यार्थियों को म. गाँ. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया था। इन 50 विद्यार्थियों में 48 विद्यार्थी मॉडर्न मेडिकल कॉलेज, इंदौर और 2 विद्यार्थी एडवांस्ड मेडिकल कॉलेज, भोपाल के थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT