इंदौर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, यहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक के बाद एक पांच घरों को नुकसान पहुंचा दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के दो घर पूरी तरह तबाह हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक का भाई और उसका परिवार भी हादसे का शिकार हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा खुडैल थाना क्षेत्र के नेमावर रोड पर हुआ है। हादसे के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से ट्राले और घर के मलबे के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा। जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:
बता दें कि, हादसे में शंकरलाल (55 ) पुत्र घीसालाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बच्चे गोपाल (15), श्रवण (13) और प्रतीक्षा (19) गंभीर घायल हुए हैं। ट्राले ने शंकर के भाई गुलाब के मकान को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमें गुलाब उसका बेटा नरेन्द्र (13), बेटी पायल (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद ट्रक ट्राला छोड़कर चालक फरार हो गया। ट्राले को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि, सूचना के बाद NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मशीन की मदद से ट्राले के आगे का हिस्सा काटा गया। वहीं ग्रामीणों ने रातभर मेहनत कर मलबे में से घायल लोगों को बाहर निकाला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।