मध्यप्रदेश। पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद अब इंदौर को सीएम शिवराज की तरफ से शाबाशी मिली है। दरअसल सीएम शिवराज ने प्रदेश की सबसे क्लीन रहने वाली सिटी के एक और अजूबा के बारे में बताया है। इंदौर शहर में बीमार पेड़ पौधों की देखभाल के लिए अलग से एम्बुलेंस की व्यवस्था की है जिसे ट्री एम्बुलेंस कहा जा रहा है। आज सीएम ने इसकी तारीफ करते हुए इंदौर शहर को सबसे आगे बताया है।
सीएम ने की तारीफ :
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज एमपी की सबसे क्लीन रहने वाली सिटी को सबसे आगे बताते हुए तारीफ की हैं। दरअसल सीएम शिवराज ने इंदौर शहर में शुरू हुई इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि इंदौर शहर ने और नयी शुरुआत की है, इंसानो के लिए और जीव जंतुओं के लिए तो अस्पताल और डॉक्टर्स और एम्बुलेंस तो देखने को मिली हैं, लेकिन यह पहली बार होगा कि बीमार पेड़-पौधों की देखभाल के लिए कोई स्पेशल एम्बुलेंस शुरू हुई हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- "इंदौर ने एक और नवाचार किया है। हमने मनुष्य तथा पशुओं के उपचार के लिए एम्बुलेंस देखी थी लेकिन इंदौर में पेड़ों के इलाज के लिए ट्री एम्बुलेंस प्रारंभ हुई है जो बीमार पौधों की देखभाल एवं उनका उपचार करेगी"
"प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सही कहते हैं कि इंदौर समय से आगे चलता है"सीएम शिवराज
इंदौर में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। उस दौरान प्रधानमंत्री ने इंदौर की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने इंदौर और यहां के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इंदौर केवल एक शहर नहीं है बल्कि इंदौर का एक दौर है। जो समय से आगे चलता है, क्योंकि इंदौर अपने आप में एक पूरी विरासत को समेटे हुए हैं’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।