इंदौर, मध्य प्रदेश। ड्रग्स मामले में फंसी आंटी उर्फ प्रीति जैन से मिलने उसकी मां जेल पहुंची। मां को सामने देख आंटी फूटफूट कर रोई और पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया।
विजयनगर पुलिस ने एमडीएम सप्लाई के आरोप में आंटी को पिछले दिनों जेल भेज दिया था। उसका बेटा यश जैन भी घटना के बाद से फरार है। पति उससे अलग कुक्षी में रहता है। मंगलवार को प्रीति जैन की मां पूना से आई और जेल में मिलने पहुंची। मुलाकात के दौरान मां को देखते ही आंटी की आंखें भर आई। वृद्ध मां भी आंटी को देख रोने लगी। मां ने उसे बताया कि तुम्हारे बारे में अखबारों में पढ़ा है। तुमने तो मुझे प्रॉपर्टी और बीमा पॉलिसी के बारे में बताया था, लेकिन तुम तो ड्रग्स सप्लाई कर रही थी। इस पर आंटी ने सफाई दी कि पुलिस ने उसे उलझा दिया। करीब 25 मिनट चली मुलाकात के दौरान आंटी और उसकी मां में जमानत को लेकर भी चर्चा हुई।
एनजीओ से जुड़ी, कंबल बांटना चाहती है :
आंटी ने मां से घर की देखभाल, गाडिय़ों, बैंक खातों के बारे में भी बात की। इसके बाद उसने जेल अफसरों से कहा कि वह जेल में कंबल बंटवाना चाहती है। उसने खुद को दिल्ली के एक एनजीओ से जुड़ा होना बताया और महिला कैदियों की समस्या हल करने की इच्छा जाहिर की। शुरुआत में जेल में असहज महसूस करने वाली आंटी अब जेल में ढल गई है।
आफीन की तबियत नासाज :
उधर 3 जनवरी तक रिमांड पर चल रही ड्रग पेडलर आफीन उर्फ तरन्नुम से थाने में पूछताछ चल रही है। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान उसकी तबियत खराब हो गई, बुखार आने के चलते पुलिस उसकी जांच करवा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।