हाइलाइट्स
पत्नी की बेवफाई की पति ने खुद को दी सजा।
पत्नी के अफेयर से मानसिक और भावनात्मक रूप से था डिस्टर्ब।
इंदौर एडिशनल DCP ने बताया, वीडियो और बयान के आधार पर जांच जारी।
MP Crime News : इंदौर, मध्यप्रदेश। एक पति ने अपनी पत्नी द्वारा की जा रही बेवफाई की सजा अपने आप को दी। आत्मदाह कर खुद की जान लेने की कोशिश की। यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। जहाँ पति सुनील लोहानी उसकी पत्नी के दूसरी जगह अफेयर होने की खबर से इतना डिस्टर्ब हो गया कि, उसने अपने ही घर के सामने आत्मदाह कर लिया हालांकि युवक को तुरतं अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी इलाज मौत हो गई। आत्मदाह करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपनी पत्नी के अफेयर होने की बात कही थी और उसी से मानसिक और भावनात्मक रूप से डिस्टर्ब था। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित 7 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन सोशल मीडिया पर सुनील और रीना की जान-पहचान हुई। जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग हुई। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। रीना की चैटिंग सुनील के अलावा कई लोगों से होती थी जिसके बारे में सुनील को धीरे -धीरे जानकारी मिली। सुनील के बार-बार सवाल पूछने से तंग आकर रीना ने सुनील का घर छोड़ दिया और अपने दूसरे बॉय फ्रेंड के साथ लिव इन में रहने लगी। इसकी जानकारी जब सुनील को लगी तो उसने रीना के घर के सामने जाकर केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया। सुनील को जलता देखा आस-पास के लोगों ने उसकी आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सुनील की मौत के बाद उसका वीडियो सामने आया जिसमें उसने पत्नी रीना की बेवफाई का जिक्र किया था जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर 306 IPC के तहत पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की है।
परिजनों से की पूछताछ :
पुलिस ने युवक सुनील के परिजनों से पूछताछ की जिसमें सामने आया कि, पत्नी रीना पाकिस्तानी है। साथ ही सुनील के साथ उसकी यह चौथी शादी है। इस पहले वह तीन शादियां तोड़ चुकी है। इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि, रीना के अन्य युवक के साथ भी शारीरिक सम्बन्ध थे, इस बात का खुलासा चैटिंग में हुआ जो युवक सुनील ने पकड़ी थी। इंदौर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि,अब पुलिस परिजनों के बयान के आधार जांच में जुटी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।