Madhya Pradesh Road Accident: राज्य में दुघर्टनाओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है, वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। एक के बाद एक हो रहे भीषण हादसों में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है, ऐसे में अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के बालाघाट, सतना और इंदौर में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
बालाघाट में हुए हादसे में श्रमिक की मौत
पहला हादसा बालाघाट में हुआ है यहां भोपाल जाने वाली बस के चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सड़क से जा रहे श्रमिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री के श्रमिक साथी सहित ग्रामीण सड़क पर आ गए और मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
सतना में हुए हादसे में 2 युवकों की मौत :
दूसरा हादसा सतना जिले में हुआ है। यहां हुए भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की सांसें इलाज के दौरान थम गईं।
इंदौर में हुए एक युवक की दर्दनाक मौत
तीसरा हादसा मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुआ है यहाँ घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रेवलर ने टक्कर मारकर रौंद दिया इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक से घर लौट रहे एक युवक को तेज गति से आए वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विजय नगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सोनू पिता मिश्री लाल लोंगरे।
इससे पहले भी कई जिलों में हो चुके है भीषण हादसे
आपको बताते चले कि, एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, एमपी में अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। इससे पहले भी कई जिलों में भीषण हादसे हो चुके है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।