मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के श्रद्धालुओं की यात्रा को बनाया सुविधाजनक।
2 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलेगी स्पेशल “भारत गौरव पर्यटन ट्रेन” ।
18,480 तीर्थ यात्री उक्त योजना से तीर्थ यात्रा का उठा सकेंगे लाभ।
स्पेशल ट्रेन चालने का रेलवे बोर्ड से किया था अनुरोध।
MP 3 Bharat Gaurav Tourist Trains : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के हजारों लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को और भी सुगम और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने 2 अगस्त से 10 अक्टूबर तीन “भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों” की अनुमति दे दी है। भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों में गरम ख़ाना बनाने की सुविधा है। अब इन तीन भारत गौरव ट्रेनों से 18,480 तीर्थ यात्री उक्त योजना अन्तर्गत विभिन्न तीर्थ यात्राओं पर जा सकेंगे|
बता दें, विगत महीनों में उक्त योजना में संचालित रेलवे की सामान्य ट्रेनों में गर्म ख़ाना पैंट्री सर्विसेज़ संपूर्ण देश में बंद किए जाने से योजना के तीर्थ यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को देखते हुए धर्मस्व विभाग, मप्र शासन द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवंटित किए जाने का अनुरोध रेलवे बोर्ड से किया था।
ट्रेन में उपलब्ध बर्थों के विरुद्ध तीर्थ यात्रियों/ सहायकों/ अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों को भेजा जाना है। ट्रेनों में उपलब्ध वर्मा एवं अनुरक्षकों की संख्या को प्रत्येक जिले के लिये आवंटित किया गया है। ट्रेन जिस जिले से प्रारंभ होगी उसी जिले से सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।
आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिये यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परन्तु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। यदि लाटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है उस स्थान के लिये उसे चयनित समझा जायेगा।
यदि किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिये हो जाता है और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जायेगा।
जिला कलेक्टर पूर्णनुसार योजना का प्रचार-प्रसार स्थानीय में जारी कर आवेदन आमंत्रित करेंगे। उक्त आवेदन निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय कलेक्टर द्वारा निर्धारित अन्य विजति स्थानों पर जमा किये जा सके।
जिस जिले से ट्रेन आरंभ होगी इस जिले से संबंधित जिले के सेक्टर ट्रेन में तीर्थ पारियों स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक शासकीय डॉक्टर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। डॉक्टर एवं उनकी पत्नी / सहायक आवंटित कोटे में सम्मिलित माने जायेंगे। डॉक्टर का मोबाईल IRCTC को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। डॉक्टर को नियमानुसार IRCTC से मानदेय प्रदाय किया जायेगा।
यदि जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते है। ऐसी स्थिति में यात्रियों क चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जाये निर्धारित कोटे से 10 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की पूरक से प्रतीक्षा सूची तैयार करेंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में किसी भी स्थिति में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति ट्रेन में प्रदेश नहीं करें या के दौरान जांच में अनाधिकृत व्यक्ति पाये जाने पर उसे उसी स्टेशन पर उतारा जा सकता है। अनाधिकृत व्यक्तियों के यात्रा करने पर उस व्यक्ति से, उससे संबंधित जिले के अनुरक्षकों एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से व्यय राशि वसूल की जायेगी।
समस्त कलेक्टर्स मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना यात्रा का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें किसी भी स्थिति में निर्धारित कोटे से कम सी यात्री नहीं होना चाहिये एवं जिले के समस्त विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों से आवेदन पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाये।
तीर्थ पारियों की निर्धारित पास्ता का परीक्षण किया जाये एवं सूची निर्धारित समयावधि में संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना एवं प्रबंधक, IRCTC को उपलब्ध कराई जाये ताकि सौर्य पारियों के टिकिट बनाने में असुविधा न हो।
प्रबंधक IRCTC यह सुनिश्चित करे कि मुख्य तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन निर्धारित तिथि व समय पर संबंधित जिले में पहुँच सके ताकि तीर्थ यात्रियों को परेशानी न हो।
ट्रेन के समय में अनावश्यक मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत संबंधित तीर्थ यात्रियों को उत्तम गुणवत्ता का भोजन नास्ता एवं शुद्ध पेयजल (कम से कम 2 मिनरल वाटर की बोतले प्रतिदिन हो जाये
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले अनुरक्षक ट्रेन के प्रस्थान होने के उपरांत प्रति चार घंटे बाद तीर्थयात्रियों की कुशलता के संबंध में संबंधित जिले के कलेक्टर एवं जिले के नोडल अधिकारी कार्यालय संचालक, सुनिश्चित करेंगे कि तीर्थ यात्रियों को निर्धारित समय पर नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो।
जिले से एक पर्यवेक्षक (एक अनुरक्षक के स्थान पर) पद में तहसीलदार अथवा उसके समकक्ष हो, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ ट्रेन में यारा करेगा प IRCTC द्वारा की गयी समस्त व्यवस्थाएं (भोजन, नास्ता, पेयजल, शौचालय की स्थिति, तीर्थ स्थल पर रुकने की व्यवस्था के संबंध में प्रतिवेदन कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन को प्रेषित करेगा।
संबंधित कलैक्टर मारियों की सूची (Hardcopy एवं Softcopy ई-मेल dndvmp@gmail.com पर) संचालक, मुख्यमंत्री सौर्य दर्शन योजना एवं अपर महाप्रबंधक (पर्यटन) IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय पास भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल को उपलब्ध कराएंगे लीये यात्रियों की एक सूची संबंधित संभागायुक्त को उपलब्ध करायेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।