भोपाल, मध्यप्रदेश। शिक्षा और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े सेज ग्रुप पर आयकर विभाग ने बुधवार को सुबह 6:00 बजे छापा मारा। आयकर विभाग की टीमों ने इंदौर-भोपाल और होशंगाबाद में एक साथ कार्रवाई की। इंदौर और भोपाल में ग्रुप की सेज युनिवर्सिटी है। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने राजधानी भोपाल समेत तीन शहरों के 26 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। छापे में विभाग को एक करोड़ नगद एवं छह बैंक लॉकर मिले हैं।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के करीब 200 कर्मचारियों ने बुधवार को शिक्षण क्षेत्र से जुड़े इस ग्रुप से युनिवर्सिटी के 26 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में टीम के हाथों कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। विभाग का मानना है कि इस ग्रुप के शिक्षण संस्थान द्वारा काफी घालमेल किया गया है। विभाग जरूरी दस्तावेज के अलावा कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव और अन्य कई महत्वपूर्ण ई-दस्तावेज को खंगाल रहा है। सेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत राजधानी भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा उनके दो स्कूल भी हैं जहां पर कार्रवाई की गई है। शिक्षण संस्थानों के अलावा ग्रुप ने कई आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट भी विकसित किए हैं। सेज ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर-भोपाल, सेज इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सेज इंटरनेशनल स्कूल, अग्रवाल पॉवर कंपनी लिमिटेड और माय सेज हॉस्पिटल का संचालन ग्रुप कर रहा है। कुल मिलाकर ग्रुप के पांच कॉलेज और दो स्कूल हैं। ग्रुप के मुखिया संजय अग्रवाल के घर पर भी छापा मारा गया है। आयकर विभाग की टीम ने सभी जगहों से कंप्यूटर हार्ड डिस्क आदि को जप्त कर लिया है। कंपनी के शिक्षण संस्थान के प्रमुख लोगों देर रात तक आयकर विभाग ने पूछताछ की। यह कार्रवाई अभी एक-दो दिन और जारी रह सकती है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ही इस ग्रुप ने कॉलेजों में छुट्टी कर दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।