इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं तो कई बार लापरवाही से भी हादसे हो रहे हैं। अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। इंदौर में निगम एमआईसी सदस्य की कार और स्कूल बस में भीषण टक्कर हो गई है।
कार-स्कूल बस में भीषण टक्कर
ये हादसा शनिवार सुबह शहर के चिमनबाग चौराहे पर विजय भांग घोटा के सामने हुआ है, यहां एक स्कूल बस और निगम एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल की कार की जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। कार और बस की टक्कर में कुछ को चोटें आईं है।
बस का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया :
मिली जानकारी के मुताबिक, कार और स्कूल बस में टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही गाड़ियों की गति तेज थी। घटना में स्कूल बस में सवार दो बच्चों को चोट लगी है। बस ने कार को जोरदार आमने-सामने टक्कर मार दी, इस घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
एमपी से लगातार सामने आ रही है हादसों की खबरें
एमपी से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है, कल ही बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर भीषण हादसा हुआ था, जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में बस और कार की टक्कर हो गई थी, बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
बताते चलें कि, हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है, वहीं वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि खुद के जीवन की सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।