भिंड, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के अब तक के सभी प्रयास कारगर साबित नहीं हो पाए हैं, बता दें कि पहले नाइट कर्फ्यू फिर वीक एंड में लॉकडाउन और अब कोराेना कर्फ्यू, बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही, इस बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है।
भिंड में 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया :
मिली जानकारी के मुताबिक अब भिंड में 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, बता दें कि भिंड जिले में कोविड संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, भिंड में हर रोज नए केस निकल रहे हैं। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू हटाने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा, इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।
जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद :
बता दें कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कोरोना का कोहराम जारी है वही बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 10 मई की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सबकुछ बंद रहेगा। बाजार बंद रहेंगे, शादी समारोह भी सीमित लोग शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर सतीश कुमार ने जिले की सीमा में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाते हुए 10 मई की सुबह तक करने की घोषणा की है, जिले में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के उद्देश्य से कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया। वही कोरोना कर्फ्यू तोड़ने पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग किया जाएगा।
कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया कहर :
आपको बताते चलें कि एमपी में तेजी से कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है वहीं सरकार की ओर से कुछ बंदिशें भी लगाई गई हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है, प्रदेश में कोरोना संकट से जहां चिंताजनक हालात बने हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।