विदिशा में कई छात्राएं घायल Social Media
मध्य प्रदेश

विदिशा में स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक टूटकर गिरा, कई छात्राएं घायल

Vidisha News: विदिशा जिले में एक स्कूल में छत का प्लास्टर नीचे गिर गया, जिसके कारण कई छात्राएं घायल हो गई।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • एमपी के विदिशा जिले में हुआ एक हादसा

  • शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक शाला में हुई ये घटना

  • एक स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से कई छात्राएं घायल

  • घायल छात्राओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

  • विधायक ने अस्‍पताल पहुंचकर छात्राओं का हालचाल जाना

Vidisha News:  एमपी के विदिशा जिले में हादसा हो गया है, खबर मिली है कि, जिले के कुरवाई शहर में बुधवार को एक स्कूल में छत का प्लास्टर नीचे गिर गया, जिसके कारण कई छात्राएं घायल हो गई।

शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक शाला में हुई ये घटना

ये घटना शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक शाला में हुई है। यहां स्कूल भवन के एक कक्ष में कक्षा 9वीं की छात्राएं पढ़ कर रही थी। इसी दौरान अचानक स्कूल की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। जिसके कारण छात्राएं घायल हो गई। हादसे के बाद घायल छात्राओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

विधायक ने अस्‍पताल पहुंचकर छात्राओं का हालचाल जाना

इधर हादसे की सूचना मिलते ही विधायक हरिसिंह सप्रे ने अस्‍पताल पहुंचकर छात्राओं का हालचाल जाना। मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में पूनम अहिरवार ,कंचन अहिरवार, राधिका लोधी और एक अन्य छात्रा राधिका शामिल है। बताया जा रहा है कि, बारिश के कारण स्कूल भवन की छत में नमी आने लगी है, इसी वजह से एक कक्षा की छत का हिस्सा नीचे गिर गया और ये हादसा हुआ।

एमपी में रोजाना किसी न किसी वजह से हादसे हो रहे है। दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। जिले में नेशनल हाइवे पर जोहिला नदी के पुल पर ट्रक की टक्कर से एक कार नदी में जा गिरी थी, इस हादसे में दो की मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT