हाइलाइट्स :
रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में
उज्जैन में भृतहरि गुफा की गोशाला में CM ने गायों को चारा खिलाया
सीएम ने कहा- गौशाला में गौमाता को गौ आहार खिलाकर उनकी सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ
CM Mohan Yadav in Ujjain: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हैं, वे सुबह वाल्मीकि धाम पहुंचे। यहां सीएम यादव ने आज वाल्मीकि धाम पर राष्ट्रीय संत उमेश नाथ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
उज्जैन में भृतहरि गुफा की गोशाला में CM ने गायों को चारा खिलाया:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय भैरवगढ़ जेल निरीक्षण करने भी पहुंचे। भृतहरि गुफा की गोशाला में गायों को चारा खिलाया। सीएम मोहन यादव ने कहा- आज उज्जैन में भर्तृहरि गुफा पहुंचकर शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर गौशाला में गौमाता को गौ आहार खिलाकर उनकी सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के भैरवगढ़ केंद्रीय जेल पहुंचकर किया निरीक्षण
इसके बाद सीएम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के भैरवगढ़ केंद्रीय जेल पहुंचकर निरीक्षण किया एवं बंदियों को प्राप्त हो रही सुविधाओं के संबंध में उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सतत सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बता दें, आज सीएम उज्जैन जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उज्जैन के महाकाल महालोक में देश के पहले हेल्दी और हाईजीनिक फूड स्ट्रीट 'प्रसादम' का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
सीएम मोहन यादव ने कहा- अत्यंत हर्ष और प्रसन्नता का विषय है कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन और उर्वरक मंत्री के कर कमलों द्वारा देश के प्रथम हेल्दी एवं हाईजीनिक फूड स्ट्रीट "प्रसादम्" का उद्घाटन हो जा रहा है। आस्था के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध उज्जैन अब सबसे शुद्ध, स्वस्थ एवं स्वच्छ फूडकोर्ट "प्रसादम" के लिए भी जाना जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।