हाइलाइट्स :
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित "युवा उत्सव" कार्यक्रम
National Youth Day के अवसर पर सीएम यादव ने युवाओं के साथ पतंग उड़ाई
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कही ये बातें
National Youth day 2024: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में युवा उत्सव कार्यक्रम में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "राष्ट्रीय युवा दिवस" के अवसर पर भोपाल में आयोजित "युवा उत्सव" कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं भारतीय हॉकी टीम के कोच , पैरा कैनो खिलाड़ी और मनीष कौरव, अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एथलीट तथा घुड़सवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।
सीएम मोहन यादव ने युवाओं के साथ पतंग उड़ाई :
National Youth Day के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने 10 जनवरी से प्रारंभ हुए मकर संक्रांति उत्सव के अंतर्गत युवाओं के साथ पतंग उड़ाई है, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे। युवा उत्सव कार्यक्रम में सीएम ने कहा- जब भी हम स्वामी विवेकानंद जी का नाम लेते हैं तो अपने आप हमें एक ऊर्जा से सराबोर अलौकिक चेहरा अपनी आंखों के सामने नजर आता है, हम उस गौरवशाली संस्कृति में जीने वाले लोग हैं, जिसकी झलक कदम-कदम पर दिखाई देती है, 22 जनवरी... एक ऐसा समय आया है, जिसका 500 साल से इंतजार था।
खेलों के विकास के लिए हम कोई भी कमी आड़े नहीं आने देंगे: CM
मुख्यमंत्री बोले- हम उस गौरवशाली संस्कृति में जीने वाले लोग हैं, जिसकी झलक कदम-कदम पर दिखाई देती है, मैं प्रदेश के खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि खेलों के विकास के लिए हम कोई भी कमी आड़े नहीं आने देंगे। आप खूब खेलें, आगे बढ़ें, यही कामना है। आज चाहे आर्थिक संपन्नता का क्षेत्र हो, रक्षा का मामला हो या फिर खेल का मैदान हो, हर क्षेत्र में हमारे देश का मान बढ़ रहा है
स्वामी विवेकानंद की आज 161वीं जयंती:
आगे सीएम ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी की आज हम 161वीं जयंती मना रहे हैं। जब भी हम स्वामी विवेकानंद जी का नाम लेते हैं तो अपने आप हमें एक ऊर्जा से सराबोर अलौकिक चेहरा अपनी आंखों के सामने नजर आता है। वही, विश्वास सारंग ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी ने स्वप्न देखा था कि 21वीं सदी में हिंदुस्तान विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा। आज वह सपना साकार हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।