कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कही ये बात  Social Media
मध्य प्रदेश

पुलिसकर्मियों की मेहनत, परिश्रम और योग्यता से मध्यप्रदेश की देश में एक अलग छवि बनेगी: गृहमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश। आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सीएम शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सम्बोधित किया, इस दौरान कही ये बातें...

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल के नेहरू नगर स्थित रक्षित केन्द्र में नवनियुक्त 06 हजार आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सीएम शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। भोपाल में आयोजित 'नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम' में नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बातें।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी 24 घंटे, सातों दिन, आठों पहर समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हैं। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ काम कर रही है। साथ ही गृहमंत्री बोले- आप अपने भाव अच्छे रखना, कर्म अच्छे रखना और अपनी वाणी भी अच्छी रखना। आप सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत, परिश्रम और योग्यता से मध्यप्रदेश की देश में एक अलग छवि बनेगी।

सरकार ने पुलिसकर्मियों को सम्मान करते हुए जवानों को कोरोना योद्धा पदक से नवाजा: गृहमंत्री

आगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कोरोना काल में लॉकडाउन के समय हमारे पुलिस के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सुरक्षा में खड़े थे। मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए 39 हजार 165 जवानों को कोरोना योद्धा पदक से नवाजा है

बता दें, आज भोपाल में आयोजित 'नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम' का सीएम ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 'नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गृहमंत्री शामिल होकर आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में नव आरक्षकों की ओर से खरगोन की रक्षा सोलंकी और निवाड़ी में पदस्थ आकाश कुशवाह ने पुलिस में चयन तथा अपने लक्ष्यों के संबंध में विचार साझा किए। मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप नव आरक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT