MP अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के संचालक मंडल की बैठक  Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए: सीएम शिवराज

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के संचालक मंडल की बैठक

  • सीएम शिवराज ने बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए

  • सीएम ने कहा है जल प्रदाय योजनाओं का समय-सीमा में हो क्रियान्वयन

भोपाल,मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में आयोजित मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के संचालक मंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीएम चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

CM ने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

सीएम शिवराज ने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न नगरीय निकायों में संचालित जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश की अग्रणी स्थिति के लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना, मऊगंज जलप्रदाय परियोजना, पेटलावद जलप्रदाय, परियोजना खरगोन जलप्रदाय परियोजना, मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना, सीधी सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

आगामी 27 सितबर को इंदौर में पुरस्कार कार्यक्रम प्रस्तावित है: CM

बैठक में सीएम शिवराज ने बताया गया कि आगामी 27 सितबर को इंदौर में पुरस्कार कार्यक्रम प्रस्तावित है। धरमपुरी की मल-जल योजना को पुरस्कार मिला है। धरमपुरी में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन हो चुके हैं। बता दें, आज मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में आज मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के संचालक मंडल की बैठक हुई। बैठक में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक में खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप, मुख्य सचिव इकबाल बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT