आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया Social Media
मध्य प्रदेश

रीवा में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी को गिरफ्तार कर उसके घर पर चलाया बुलडोजर

Rewa Update News : रीवा में एक युवती की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।

Priyanka Yadav

Rewa Update News : एमपी के रीवा जिले से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने युवती को जमकर थप्पड़ मारे और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ लातें मारी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार किया और आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया।

आरोपी के घर चला पुलिस का बुलडोजर :

इस घटना के बाद रीवा जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया, वहीं ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा: CM

बता दें, अपराधी पंकज त्रिपाठी को देर रात पुलिस ने मिर्ज़ापुर से गिरफ़्तार किया है। अपराधी पेशे से ड्राइवर है, इसलिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है एवं उसके अवैध घर को भी गिरा दिया गया है। मऊगंज थाने के टीआई को भी इस मामले में लापरवाही हेतु निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बेटियों के ख़िलाफ़ किसी भी तरह का कोई भी अपराध करनेवाले अपराधी पर क़ानून के हिसाब से तुरंत एवं कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, जो भी अपराधी महिलाओं का सम्मान न कर सके, उसे सभ्य समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं।

रीवा में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ की बर्बरता

मध्य प्रदेश में रीवा जिले में दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमे प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करके साथ चलने की जिद कर रही थी इससे नाराज होकर प्रेमी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा फिर जमीन पर पटककर लातों से मारा, इससे लड़की बेहोश हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर रीवा और दमोह की घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है, ट्वीट कर लिखा है कि, शिवराज के जंगलराज की ताज़ा तस्वीरें- रीवा में युवती की बेरहमी से पिटाई, दमोह में आरक्षक पर हमला; शिवराज जी, आपने मध्यप्रदेश को क्या बना दिया❓

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT