बैतूल सड़क हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

बैतूल हुए भीषण हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी: CM

बैतूल सड़क हादसा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बैतूल में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रु.2-2 लाख रुपए तथा घायलों को रु.10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

Priyanka Yadav

बैतूल सड़क हादसा: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में आज तड़के बस और कार की भीषण टक्कर में कार सवार 11 लोगों की मौत हो गयी वहीं इस दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में हुए सड़क हादसे में ग्यारह लोगों के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

बैतूल में भीषण सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि, बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

सीएम ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, बैतूल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रु.2-2 लाख तथा घायलों को रु.10-10 हजार सहायता राशि दी जाएगी। घायलों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। मैं मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

कार-बस की भिडंत में दो बच्चों समेत 11 की मौत, कार चालक घायल

ये भीषण हादसा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बस और कार की भीषण टक्कर में कार सवार 11 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो दंपत्ति के अलावा मां और उनके दो बच्चें शामिल हैं। दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया है। इस हादसे में कार सवार लक्ष्मण भुसमकर (30) निवासी मेंढ़ा, किशन मावस्कर (32) निवासी महदगांव, पत्नी कुसुम मावस्कर (28) निवासी महदगांव, अनारकली मावस्कर (35) निवासी महदगांव, पुत्री संध्या मावस्कर (05), पुत्र अभिराज मावस्कर (डेढ वर्ष) निवासी महदगांव, अमर धुर्वे (35) निवासी चिखलार, मंगल सिंह उइके (37) निवासी चिखलार, नंदकिशोर धुर्वे (48) निवासी चिखलार, श्यामराव झरबड़े (40) निवासी चिखलार एवं पत्नी रामकली झरबड़े (35) निवासी चिखलार की मौत हो गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT