हाइलाइट्स:
सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान
इस कार्यक्रम में सीएम ने जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगात
सीएम ने कहा- मेरी बहनों, मैंने आपकी तकलीफों को देखते हुए योजनाएं बनाईं
Sehore News: शिवराज सरकार द्वारा विकास पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत कई जिलों को विकास कार्यों की सौगातें दी जा रही है। इसी कड़ी में आज सीहोर में विकास पर्व मनाया जा रहा है यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है इस कार्यक्रम में सीएम ने जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी है।
सीहोर में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
सीएम ने सीहोर में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित आम सभा में जनता को प्रणाम कर, वहां की एक समस्या का तत्काल समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान कहा कि, मेरी बहनों, मैंने आपकी तकलीफों को देखते हुए योजनाएं बनाईं...कांग्रेस के जमाने में हैण्डपंप भी मुश्किल से लगाये जाते थे और हमने नर्मदा मैया का जल घर-घर पहुंचाने का काम किया। साथ ही सीएम बोले- हम सबकी आस्था और श्रद्धा का केंद्र, सलकनपुर वाली बीजासन मैया का ऐसा भव्य मंदिर बन रहा है, जिसे पूरी दुनिया देखने आयेगी।
सीहोर में मुख्यमंत्री ने कहा कि, बहनें मजबूर न रहें इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत उनके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये हम डाल रहे हैं पैसा पास होता है तो इज्जत बड़ती है। ये पैसा नहीं, बहनों का आत्मसम्मान है। इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार तक ले जाएंगे।
"लाड़ली बहना" योजना के माध्यम से हमने बहनों को पैसा नहीं, आत्सम्मान और आत्मविश्वास देने का काम किया है।CM शिवराज
वही सीएम ने कहा- प्रदेश के युवा आगे बढ़ें और आत्मनिर्भर बनें, इसलिए हमने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की है। अब युवाओं को काम सीखने के भी 8 से 10 हजार रुपया महीना दिए जाएंगे। युवा आगे बढ़ेंगे तब ही प्रदेश आगे बढ़ेगा।
🔹गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे, उनकी पढ़ाई का खर्च माता-पिता नहीं भाजपा सरकार भरवाएगी।
🔹बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी, बच्चों तुम पढ़ो और अपने प्रदेश का नाम रोशन करो।
मुख्यमंत्री बोले- मध्यप्रदेश में भर्ती का अभियान लगातार जारी रहेगा। सरकारी नौकरियों में अभी 1 लाख भर्तियां हो रही हैं, इसके बाद 50 हजार भर्तियां और होंगी, जो बच्चे अपना काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए "मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति" योजना है। "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ" योजना भी शुरू की है, इसमें बच्चे काम सीखेंगे और 8,000 से लेकर ₹10,000 तक कमाएंगे भी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।