हाइलाइट्स :
पन्ना में राज्यपाल के साथ वीडी शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
VD शर्मा ने कहा- पीएम के नेतृत्व में करोड़ों गरीब आत्मनिर्भर होकर सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे
विकास यात्रा की तेज गति इस बात का परिचायक है कि 2027 तक हमारा देश विकसित भारत कहलाएगा
मध्यप्रदेश। "नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही गरीबों को मुख्यधारा में लाने का संकल्प लिया। मोदी जी के नेतृत्व में करोड़ों गरीब आत्मनिर्भर होकर सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं व हमारा देश भी विकास की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है" ये बात आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना जिले में आयोजित कार्यक्रम में कही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम:
बता दें, आज पन्ना जिले के ग्राम चौपरा में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ वीडी शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने मेरी सभी नागरिकजनो से अपील है कि, अपने मोबाईल फोन में NamoApp डाऊनलोड कर #ViksitBharatAmbassador बनें एवं मोदी जी से सीधे जुड़कर विकसित भारत के नवनिर्माण में अपने अमूल्य सुझाव भी साझा करें।
2027 तक हमारा देश विकसित भारत कहलाएगा:
इस कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कहा- पीएम की गारंटी की गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देशभर में घूमकर पात्र हितग्राहियों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। विकास यात्रा की तेज गति इस बात का परिचायक है कि 2027 तक हमारा देश विकसित भारत कहलाएगा।
'राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन' की शुरुआत:
आगे वीडी शर्मा ने कहा कि, पीएम द्वारा देश को सिकल सेल रोग से मुक्त करने के लिए 'राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन' की शुरुआत की गई। राज्यपाल मंगूभाई पटेल जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों को इस रोग से मुक्त करने के लिए अभियान संचालित हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।