राज एक्सप्रेस। दृढ़ निश्चय, साहस और हौसले के आगे बड़ी से बड़ी मुसीबतें हार जाती हैं फिर ये कोरोना क्या है। अपने संयम और आत्मबल से कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर आज चिरायु अस्पताल से 33 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए । इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल इलाज के लिए शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
आज डिस्चार्ज हुए संजीव नगर निवासी 35 वर्षीय सत्य प्रकाश दुबे ने बताया शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स आदि स्टाफ की सेवा और समर्पण में परमार्थ स्वरूप देखने को मिलता है । उन्होंने कहा यहां आया व्यक्ति किसी भी वर्ग या धर्म का हो लगन, मेहनत और सजग रूप से सेवा की जाती है । यह जीत हमारी नहीं बल्कि आप सब की है । हम अपने इलाज और सेवा के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
आज डिस्चार्ज हुए 33 लोगों में फैजान खान,सलमान खान, सेलिना खान, नजमा बानो, सत्य प्रकाश दुबे, सुधा देवी, करण सिंह, चंपालाल मंडलोई, जयसिंह, पुष्पा खंडेलवाल, कमलेश साहू, नवीन अग्रवाल, नन्हे भाई ठाकुर, राजेश कुमार, सुभान खान, खुशी गिरी, सुष्मिता गिरी, अनीता परदेसी, मोहम्मद नफीस, फरजाना, सफीहा, उमराह, अहराम, माजिद खान, फिरदोस अली, उपेंद्र यादव, रमन कुमार बाथम, शकील अहमद, रविंद्र सिंह रावत और दीपेश मंगतानी शामिल हैं।
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज हुए सभी व्यक्तियों को 7 दिवस होम क्वारांटाइन होने की समझाइश दी । उन्होंने कहा कोरोना से डरे नहीं इसका इलाज संभव है। आप सभी सजग रहें, सावधानी बरतें, अच्छा खानपान रखें और स्वस्थ रहें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।