बालाघाट में लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित Social Media
मध्य प्रदेश

बालाघाट में CM ने हितग्राहियों को ब्याज मुक्त ऋण की राशि और अन्य योजनाओं का सौंपा लाभ

बालाघाट, मध्यप्रदेश। आज बालाघाट में लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित है, इस अवसर पर सीएम ने कहा- पीएम स्‍वनिधि योजना की राशि छोटे-छोटे दुकानदारों तक पहुंचती रहेगी।

Author : Priyanka Yadav

बालाघाट, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के बालाघाट में पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के अंतर्गत लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित है, बता दें कि मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को ब्याज मुक्त ऋण की राशि और अन्य योजनाओं का लाभ सौंपा है।

Balaghat में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में गणमान्य मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ 158.56 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने बालाघाट में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 50 हज़ार हितग्राहियों को 50 करोड़ की ब्याज मुक्त ऋण की राशि ट्रांसफर की और अन्य योजनाओं का लाभ सौंपा, इस कार्यक्रम में सागर से मंत्री भू‍पेंद्र सिंह, भोपाल से भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा वर्चुअल जुड़े और कार्यक्रम को संबोधित किया।

मैं एक बार उन सभी 50 हजार बहनों-भाइयों को बधाई देता हूँ, जिनके खाते में यह राशि पहुंची है। उनका काम धंधा अच्छा चले। बाक़ी ये न समझें कि हमारा नंबर नहीं आएगा। धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा। आपके जीवन में विकास का प्रकाश आए। आप सुखी रहें, निरोग रहें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

CM ने कहा प्रधानमंत्री और BJP का लक्ष्य, समाज के हर वर्ग का कल्याण है

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य, समाज के हर वर्ग का कल्याण है, प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना बनाकर छोटे-मोटे काम करने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाया है, हमारी बहनें बहुत रचनात्मक हैं। स्वसहायता समूह की बहनों ने अपनी रचनात्मकता से रोजगार के नये रास्ते खोले हैं, ये स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रदेश एवं देश को भी आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं।

PM SVANidhi Yojana की राशि छोटे-छोटे दुकानदारों तक पहुंचती रहेगी: CM

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम स्‍वनि‍धि योजना की राशि आगे भी छोटे-छोटे दुकानदारों तक पहुंचती रहेगी, विकास का प्रकाश गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। सबका साथ-सबका विकास जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार सभी की है, लेकिन सबसे पीछे और सबसे गरीब व्‍यक्ति की सरकार सबसे पहले है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT