अशोकनगर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते राज्यभर में सड़कें, नदी-नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। अब अशोकनगर में तेज बहाव में कार सहित कई लोग बह गए है, इसमें से कई लोगों को बचाया गया है, साथ ही एक सरपंच की मौत हो गई है।
तेज बहाव में कार सहित बहे 5 लोग :
मिली जानकारी के मुताबिक, एक कार्यक्रम से लौट रहे 5 लोगों की कार तेज बहाव में बह गई। कार के पानी में डूबते ही 3 लोगों ने गेट खोला और रात भर एक पेड़ पर बैठे रहे, इधर 2 लोगों में से सरपंच को टीम ने तलाश लिया। वह नाले के किनारे मिले, वहां से तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य व्यक्ति और कार की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी की डूबने से हुई मौत :
भारी बारिश के कारण नाले में बहाव काफी तेज हैं, इस घटना में महिदपुर गांव के सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी की डूबने से मौत हो गई है। बता दें, सरपंच सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी उस समय सुर्खियों में रहे थे, जब सरपंच बृजेंद्र ने गांव में सीएम राइस स्कूल बनवाने के लिए 4 बीघा जमीन दान में दी थी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जताया दुःख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- अशोकनगर के ग्राम महिदपुर में सीएम राइज स्कूल हेतु भूदान करने वाले निवर्तमान सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी के असमय काल कवलित होने का दारुण समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।।ॐ शान्ति।।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।