सभी बीमारों का ग्राम में ही इलाज शुरू किया Social Media
मध्य प्रदेश

आगर मालवा में 180 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, मृत्युभोज में खाना खाने से उल्टी- दस्त की शिकायत

स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप, जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीएमएचओ सहित जिले का स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा, सभी का इलाज जारी।

Shravan Mavai

आगरमालवा। मृत्युभोज कार्यक्रम में खाना खाने से एक ही गांव के लगभग 180 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के फूड पॉइजनिंग के शिकार होने की खबर मिलते ही एसडीएम, सीएमएचओ समेत जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

दरअसल, आगर मालवा जिले के नलखेड़ा क्षेत्र स्थित ग्राम लटूरी गेहलोत में मृत्युभोज कार्यक्रम में गांव के लगभग 180 लोगों ने भोजन किया था। जिसके कुछ ही घंटे के बाद सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। इतनी बड़ी संख्या में जब लोगों के फूड पॉइजनिंग होने की शिकायत मिली तो स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। जिसकी जानकारी लगते ही एसडीएम सोहन कनास और सीएमएचओ डॉ. एस.एस मालवीय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सभी बीमारों का ग्राम में ही इलाज शुरू किया। चिकित्सक का कहना है कि अभी तक 184 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से कोई भी चिंताजनक स्थिति में नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT