भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी में गाड़ी की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए ACP (एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस) सचिन अतुलकर ने सख्त निर्देश दिए है। सचिन अतुलकर ने कहा कि, गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह किसी भी पद या विभाग का नाम हुआ तो कार्रवाई होगी।
ACP सचिन अतुलकर ने दिए निर्देश-
बता दें, सोशल मीडिया में राजधानी के पुलिसकर्मी द्वारा बुलेट पर नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर खुद ACP (एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस) सचिन अतुलकर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। वही ACP सचिन अतुलकर ने निर्देश देते हुए कहा- गाड़ी की नंबर प्लेट पर नियमानुसार नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है।
ये है पूरा मामला :
बीते दिनों राजधानी में चेकिंग के दौरान पुलिस का रौब दिखाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। दरअसल चेकिंग के दौरान भोपाल ट्रेफिक पुलिस ने एक बुलेट गाड़ी को रोका जिसकी नंबर प्लेट पर नंबर की जगह पुलिस लिखा हुआ था। इसलिए पुलिस ने बुलेट गाड़ी को रोक लिया, लेकिन जब गाड़ी वाले ने बताया कि वह पुलिसकर्मी है तो ट्राफिक पुलिस ने उसे जाने दिया था।
लोगों ने नाराजगी जताते हुए बना लिया था वीडियो :
इस पर आम लोगों ने नाराजगी जताते हुए उसका वीडियो बना लिया था। इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संबंध में एसीपी सचिन अतुलकर ने बताया- एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक बुलेट गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा हुआ था, बाइक मॉडिफाई की गई है। वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं अगर कार्यवाही के बिना छोड़ा गया है तो चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।