ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मैंने वैश्य समाज के लिए हमेशा हर मोर्चे पर काम किया, जब उप चुनाव में उनको वोटों की जरूरत पड़ी तो वैश्य समाज का वर्ग मत डालने ही नहीं पहुंचा। समाज के लोग अधिकाधिक मत डालते तो मेरी हार नहीं होती। यह बात मध्यप्रदेश बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने अग्र मिलन ग्रेटर ग्वालियर की 400 वीं साप्ताहिक बैठक में कही। यह बैठक उपनगर ग्वालियर की मायाचंद धर्मशाला में हुई।
मुन्नालाल गोयल ने अग्रवाल समाज के 400 से भी अधिक उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि में भी विधायक बने रहना चाहता था, विधायकी किसे पसंद नहीं होती, लेकिन यह विधायकी भी मुझे अपने नेता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष कृपा से ही मिली थी तो मैने भी वफादारी से उनका पूरा साथ दिया और अपनी निष्ठा इस्तीफा देकर प्रदर्शित की। गोयल ने कहा कि अब राजनीति में हमारे समाज की एकजुटता भी जरूरी है, जब हम एक होंगे तभी हमें व आने वाली पीढी को मौका मिलेगा। गोयल ने अग्र मिलन ग्रेटर ग्वालियर की साप्ताहिक बैठक आयोजन की सराहना की और कहा कि यह बेहद अनुकरणीय कार्य है और महाराजा अग्रसेन के बताये रास्ते पर हम सब आगे बढ़ रहे हैं।
इस मौके पर मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक, एयरपोर्ट अथोरिटी के डायरेक्टर अर्पित अग्रवाल, वैश्य महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अग्रवाल समाज के एकजुट होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सदा ही राष्ट्र भक्त रहा है और हम सबको अब राष्ट्र की प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। प्रारंभ में अग्र मिलन के प्रमुख डॉ. रामबाबू गोयल ने बैठक व आयोजन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में इन्होंने लिया भाग :
कार्यक्रम में अजय जैन, मुकेश अग्रवाल, मुकेश जैन, डॉ. एलडी गर्ग,अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष उमेश गुप्ता, विनोद अग्रवाल टन्ना, रामरतन गर्ग, संजीव अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, पूरन चन्द्र अग्रवाल अजय अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, जवाहर जैन, राजेन्द्र जैन र'जो, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, शशि अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन राम गोयल ने किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।