Road Accident Social Media
मध्य प्रदेश

कार की टक्कर से कई फीट हवा में उछले पति-पत्नी, पति की मौत पत्नी हुई गंभीर रुप से घायल

निजी कंपनी में काम करने वाले लक्ष्मण पिता मनोहरसिंह सोनगरा,पीथमपुर पत्नी रजनी के साथ बडऩगर में एक धार्मिक आयोजन में भाग लेकर लौट रहे थे।

Pradeep Chauhan

इंदौर । तेज गति से आ रही कार ने बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे कई फीट तक हवा में उछलकर नीचे गिरे। हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। बेटमा पुलिस मामले की जांच कर रही है। निजी कंपनी में काम करने वाले लक्ष्मण पिता मनोहरसिंह सोनगरा,पीथमपुर पत्नी रजनी के साथ बडऩगर में एक धार्मिक आयोजन में भाग लेकर लौट रहे थे।

बाइक पर सवार पति-पत्नी जब बेटमा के नजदीक ग्रैंड माचल के सामने से गुजर रहे थे उसी दौरान एक तेज गति ने कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पति-पत्नी फुटबाल की तरह उछलकर जमीन पर गिरे। दोनों लहूलुहान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। रजनी की हालत भी नाजुक है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कार चालक की तलाश कर रही है। पता चला है कि कार चालक नशे में तेज गति से कार चला रहा था। 

तीन सड़क हादसो में गई तीन की जान

बेटमा में हुए सडक हादसे के अलावा तीन अन्य सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला मामला लसूडिय़ा इलाके में सिक्का स्कूल के नजदीक से अपने साथी के साथ बाइक पर गुजर रहे गनी पिता मोहम्मद फकीर निवासी खजराना बड़ला की सडक हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब इनकी बाइक को गिट्टी डंपर ने पीछे से टक्कर मारी,गनी सड़क पर गिरा और उसी दौरान वह डंपर के पिछले पहिए की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसका साथी भी घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दूसरे मामले में देपालपुर में गौतमपुरा रोड पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वह अपने साथियों के साथ पैदल जा रहा था इसी दौरान पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रुप से घायल मजदूर रघुनाथ (40) निवासी धार को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। साथियों ने बताया कि वह और उनके साथी एक स्थान पर काम खत्म करके वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी थी। पुलिस जांच कर रही है। 

तीसरा सड़क हादसा खंडवा रोड पर हुआ इसमें भी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आयुष पिता दिनेश निवासी चंदननगर साथी शुभम पिता जगदीश के साथ यंहा से बाइक पर गुजर रहा था तभी दोनों को किसी वाहन ने चपेट में ले लिया इस हादसे में आयुष की मौत हो गई। उसका साथी घायल है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT