मानवता हुई शर्मसार, झाड़ियों में मिला नवजात शिशु Anil Tiwari
मध्य प्रदेश

पन्ना : मानवता हुई शर्मसार, झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

पन्ना, मध्य प्रदेश : झाड़ियों में मिले नवजात शिशु को ग्रामीणों की मदद से भेजा गया स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर।

Author : Anil Tiwari

पन्ना, मध्य प्रदेश। पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत महेवा के समीप ग्राम नया बरहा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार ग्राम नया बरहा में प्रदीप त्रिपाठी के घर के बाड़े के पीछे अज्ञात नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला है।

108 कॉलर प्रदीप त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 30 अगस्त को जैसे ही मेरी माँ सुबह उठी और घर के पीछे तरफ बाड़े में गई तो नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मुझे बुलाया। जब हम लोगों ने घर के पीछे बाड़े के पास जाकर देखा तो पाया कि बाड़े के पास एक नग्न नवजात शिशु पड़ा रो रहा है वहां आसपास न तो कोई कपड़ा था न ही कोई थैला तब हमने मोहल्ले के लोगों को जानकारी देकर 108 नम्बर लगाया और 108 की सहायता से नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर लेकर आये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर के मेडिकल आफीसर डॉ रीतेश दुबे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस नवजात शिशु को 108 की मदद से गुनौर लाया गया। नवजात शिशु मिट्टी से लथपथ था हमने साफ करके इसका प्राथमिक उपचार किया है। बच्चा मेल है और इसका वजन 1.5 किलोग्राम और यह पूर्ण रूपेण स्वस्थ है फिर भी एहतियात के तौर पर इस नवजात शिशु को सघन जांच और चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है। इस नवजात शिशु को 108 की मदद से पुलिस सुरक्षा में जिला चिकित्सालय पन्ना भेज दिया गया है।

मौके पर उपस्थित थाना गुनौर की पुलिस द्वारा 108 कॉलर के बयान दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है। मामले के सभी पहलुओं को देखने पर यह स्पष्ट है कि किसी कलयुगी मां द्वारा अपना पाप छिपाने की दृष्टि से इस मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। यह एक गंभीर विडम्बना है आखिर कोई मां अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह कैसे अलग कर सकती है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT