प्रतिबंध ताक में, खुलेआम नर्मदा नदी में उतरकर हो रहा अवैध उत्खनन Jitendra Verma
मध्य प्रदेश

प्रतिबंध ताक में, खुलेआम नर्मदा नदी में उतरकर हो रहा अवैध उत्खनन

एक जुलाई से नर्मदा नदी रेत उत्खनन पर लगे एनजीटी के प्रतिबंध की रेत माफिया ने धज्जियां उड़ा दी हैं। शुक्रवार सुबह से नर्मदा के जोशीपुर बघवाड़ा घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है।

Author : Jitendra Verma

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। एक जुलाई से नर्मदा नदी रेत उत्खनन पर लगे एनजीटी के प्रतिबंध की रेत माफिया ने धज्जियां उड़ा दी हैं। शुक्रवार सुबह से नर्मदा के जोशीपुर बघवाड़ा घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है। दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली नर्मदा नदी के अंदर टापुओं पर जाकर सरेआम उत्खनन कर रहे हैं। हालांकि यह इलाका सीहोर जिले में आता है लेकिन इसकी मॉनिटरिंग होशंगाबाद से भी की जाती है। पवित्र मां नर्मदा के अंदर घुसकर छलनी कर रहे इन माफियाओं पर कार्रवाई करने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी ने एक जुलाई से एक अक्टूबर तक नर्मदा, तवा सहित सभी नदियों से उत्खनन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तकनीकी विशेषज्ञ टीम की अनुशंसा पर लगाये गए इस प्रतिबंध को प्रभावी रूप से पालन करना है लेकिन खनिज विभाग लापरवाही कर रहा है। माफिया सरेआम ट्रेक्टर ट्रॉलियों को नर्मदा किनारे से 100 मीटर अंदर तक टापुओं पर ले जा रहे हैं। यहां से डर निकालकर बेखौफ परिवाहन किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रशासन को भी है लेकिन माफिया पर कार्यवाही नहीं हो रही है।

नदी में बनाया रास्ता, खनिज विभाग को पता नहीं :

जोशीपुर बग्वाड़ा घाट पर माफिया ने नदी का प्रवाह रोकर टापुओं पर जाने का रास्ता बना लिया है। जल की घर को रोखकर टेक्टर ट्रॉलियों के आवागमन के लिए कच्ची सड़क बन गई लेकिन इसकी जानकारी खनिज विभाग को नहीं लगी। मामले को लेकर होशंगाबाद और सीहोर जिले का खनिज विभाग मौन है।

दबंग माफिया से घबराते हैं लोग :

जोशीपुर बघवाड़ा रेत घाट पर दबंग माफियाओं का दबदबा है। माफिया के आगे आने से लोग घबराते हैं। बताया जाता है कि उत्खनन करने वालो का विरोध करने पर माफिया विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT