कॉलोनाईजर का कारनामा, ग्राहकों के साथ कर रहा धोखाधड़ी सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Hoshangabad : कॉलोनाईजर का कारनामा, ग्राहकों के साथ कर रहा धोखाधड़ी

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : 4500 वर्गफिट में ली कालोनी काटने की अनुमति, 53 हजार वर्गफिट मे बेच रहा प्लाट। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही।

Prafulla Tiwari

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर पूरे प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और जिले के कलेक्टरों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि अवैध कॉलोनाईजरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर आम जनता को कॉलोनाईजरों के चंगुल से मुक्त कराए। लेकिन होशंगाबाद जिले में एक कॉलोनाईजर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने खुली लूट पर उतारू हैं। आम आदमी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से प्लाट लेकर मकान बनाने का सपना देख रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कुछ कद्दावार नेताओं के संरक्षण में कॉलोनाईजर काला खेल धड़ल्ले से खेल रहा है। इसकी शिकायत जागरूक नागरिक राकेश यादव ने तमाम मंत्रियों से लेकर संबंधित विभाग के प्रभावशाली अधिकारियों से की। लेकिन उक्त अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

बता दें कि कुलामड़ी क्षेत्र में कॉलोनाईजर द्वारा ग्राहकों को नये-नये सपने दिखाकर प्लाट को बेच दिये। लेकिन सुविधा के नाम पर न तो पानी की व्यवस्था, न तो बिजली की व्यवस्था और न ही पार्क और अन्य सुविधावाएं दी जा रही हैं। इसके बाद भी रसूख कॉलोनाईजर हािरशंकर शर्मा बेखौफ तरीके से प्लाट बेचने में लगा है। मजेदार बात तो यह है कि कालोनाईर ने नगर तथा ग्राम निवेश से 47 हजार 500 क्षेत्र में कालोनी बनाने की अनुमति ली है, जबकि इस कालोनी में 53 हजार वर्गफिट से ज्यादा के क्षेत्र में प्लाट काटे जा रहे हैं। इसमें खेल मैदान, पार्क और पानी की टंकी भी शामिल हैं। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में उक्त कॉलोनाईजर द्वारा अवैध तरीके से कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिले के मातहत अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे तमाशा देख रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता हैै कि संबंधित विभाग के अफसर के संलिप्त होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। हाल ही में उक्त कॉलोनाईजर ने नया कारनामा किया है।

जानकारी के अनुसार कॉलोनाईजर द्वारा लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में काटी जा रही कालोनी में नया मामला सामने आया है। कॉलोनाईजर ने 47 हजार 500 वर्गफिट जमीन पर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से नक्शा पास कराकर निर्माण की अनुमति ली है, जबकि कालोनी में प्लाट 53 हजार वर्गफिट के काट दिये हैं। इसी कालोनी में खेल मैैदान, पानी की टंकी और 24 मीटर रोड भी शामिल की गई है। कुल मिलाकर दस्तावेजों में फर्जी करते हुए कॉलोनाईजर मन मुताबिक काम कर रहा है, जिससे प्रशासनिक संरक्षण के चलते आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसकी शिकायत भी राकेश यादव द्वारा कर गई है।

खसरा क्रमांक 130/2, रकबा 0.441 में 47 हजार 500 वर्गफिट क्षेत्र में नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा कालोनी का नक्शा पास कराया गया है। जबकि इस कालोनी में लगभग 53 हजार वर्गफिट में प्लाट काट दिये गये हैं। इसके अलावा पार्क, सड़क, पानी की टंकी का निर्माण भी प्रस्तावित है, बावजूद इसके शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इनका कहना :

कालोनाईजर हरिशंकर शर्मा की शिकायत विभाग के अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक को की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैञ ग्राम कुलामड़ी में जो प्लाट काटे और बेचे जा रहे हैं वह नियम के विरुद्ध हैं। अवैध विक्रय पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
राकेश यादव, कुलामड़ी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT