राजगढ़, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र में बिलापुरा के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह साढ़े 4 बजे भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस घटना में कार के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के पचोर में हुए इस सड़क हादसे में दो वाहनों की टक्कर हो गई। ट्रक और कार में सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों से शवों को निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि, हादसे में मारे गए सभी लोग श्योपुर जिले के बताए जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई है कि ये सभी लोग कार से उज्जैन जा रहे थे। कार में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। पुलिस ने हादसे में मृतकों के नाम भी बताए हैं। मृतकों में शामिल शर्मा, दीपक शर्मा और सुनील यादव हैं। जबकि इस घटना में जो दो लोग घायल हुए हैं उनके नाम राम मिलन, राजपाल गुर्जर हैं।
पचोर टीआई ने बताया:
पचोर टीआई डीपी लोहिया ने बताया कि, कार में पांच लोग सवार थे, जो कि श्योपुर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे। पचोर और सारंगपुर के बीच बिलापुरा के पास उनकी कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस घटना में कार ड्राइवर सुनील यादव सहित अमित शर्मा, दीपक शर्मा की मौके पर की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दो अन्य व्यक्ति राममिलन और राजपाल गुर्जर घायल हो गए हैं। आशंका है कि, ड्राइवर को सुबह के समय नींद की झपकी आने से ये एक्सीडेंट हुआ होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।