हाईलाइट्स
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की आरती उतारने को लेकर कमलनाथ पर साधा निशाना।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसी नेताओं को बताया सुविधाभोगी हिन्दू।
भोपाल और इन्दौर में 27 सायबर कंसल्टेंट की नियुक्ति करने की प्रक्रिया विचाराधीन।
Home Minister Narottam Mishra Taunt on Congress: भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की है। इस दौरान गृहमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर जमकर तंज कसे है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए उन्हें सुविधाभोगी हिन्दू बताया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विपक्ष के नेता पर निशाना साधा है। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, सुविधाभोगी हिंदू कमलनाथ जी को अब हिंदुओं की ताकत समझ आ गई है। कमलनाथ अभी बृजमण्डल पर कुछ नहीं बोल रहे है, एक भी शब्द नहीं। यह व्यक्ति सुविधाभोगी हिन्दू है यह समाज के लिए काम नहीं करते है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की आरती करने पर विपक्ष को घेरा है। दरअसल, बीते दिन से छिंदवाड़ा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा हो रही है। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ अपने पूरे परिवार के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे थे, यहीं पीसीसी चीफ ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की आरती उतारी थी, जिस पर मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा के बाद सोमवार से पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ मिल रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, भोपाल व इन्दौर में कुल 27 सायबर कंसल्टेंट की नियुक्ति किये जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।