गृहमंत्री ने किया जीतू पटवारी पर पलटवार  Social Media
मध्य प्रदेश

सदन को गुमराह करने के इल्जाम में गृहमंत्री ने की जीतू पटवारी पर कार्यवाही करने की मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा- विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

Author : Raj News Network

भोपाल, मध्यप्रदेश । प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा के सदन में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी विधायकों के आचरण के बहाने कांग्रेस पर हमला बोला कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा- विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पक्ष विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी बहस के दौरान पक्ष विपक्ष में इल्जामों का दौर जारी था।यह दौर संसद के बाहर भी देखने को मिल रहा है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी पर हमला करते हुए नजर आ रहे है। संसद सत्र की गर्मागर्मी के बीच गृहमंत्री ने विधायक पर हमला करते हुए उन पर इल्जाम लगाए है।

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने किया पलटवार :

संसद से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने(जीतू पटवारी) कल विधानसभा में गलत जानकारी दी। नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि परिशिष्ट अ में बीजेपी कार्यालय में भोजन और नाश्ते की जानकारी बताई, लेकिन उसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया यह तथ्य जीतू ने छुपा लिया। नरोत्‍तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विधायक यह प्रश्न संदर्भ समिति में मामला लेकर जाएंगे और उन पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

आगे गृहमंत्री ने कहा कि, अपने पाप के लिए कोई व्‍यक्‍ति इस पवित्र सदन का उपयोग कैसे कर सकता है, यह नजारा कल (गुरुवार को) देखने को मिला। कोई व्‍यक्‍ति अपने हितों के लिए कैसे पार्टी को गर्त में ले जाता है, ये भी कल सदन में देखने को मिला।

प्रतिपक्ष कमलनाथ और डा. गोविंद सिंह पर कसा तंज :

गृहमंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कमलनाथ और गोविंद सिंह को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि कल सदन की बड़ी विचित्र स्‍थिति थी। सरपंच और उपसरपंच दोनों गायब थे। गांव लूटने की, श्रेय लूटने की होड़ कोई तीसरा ही कर रहा था। बिना ड्राइवर व कंडक्‍टर के गाड़ी चल रही थी कल। इनकी पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ जी कहते हैं कि सदन में भाजपा की बकवास सुनने नहीं जाता हूं। कल हमने देखा कि कांग्रेस का अविश्‍वास प्रस्‍ताव था और उन्‍होंने उसे ही बकवास मान लिया और सुनने ही नहीं आए। पूरे विपक्ष पर निशाना लगाते हुए गृहमंत्री ने कहा- कल सदन में कांग्रेसियों में होड़ लगी हुई थी कि कौन कितना झूठ बोल सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT