भोपाल, मध्यप्रदेश। आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस खास मौके पर एमपी में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो वहीं, कई जगह महिलाओं का सम्मान भी किया जा रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश में महिला पुलिस को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का निर्णय-
आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमने निर्णय लिया है कि आज पूरे प्रदेश की सड़कों पर यातायात नियंत्रण का काम हमारी नारी शक्ति के हाथ में रहेगा। यातायात नियंत्रित कर रही सभी सम्मानित महिला साथी आज अपनी कार्यस्थल पर ड्यूटी तैनाती के फोटो और अपने अनुभव की बाइट मुझे ट्विटर पर भेजे।
मध्यप्रदेश में महिला पुलिस को सौंपी ये जिम्मेदारी :
बता दें, आज प्रदेशभर की सड़कों पर पुरुष पुलिस जवान नहीं बल्कि यातायात को महिला पुलिस नियंत्रण करेगी। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद पूरे प्रदेश भर में पुरुष पुलिस जवानों की जगह महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक को नियंत्रण करने में लगी है। हर सड़क हर चौराहे पर महिला सशक्तिकरण नजर आ रहा है।
आज भोपाल के बिट्टन मार्केट चौराहे पहुंचे गृहमंत्री
बता दें, आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट चौराहे पहुंचे। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी महिला पुलिसकर्मी आज प्रदेश भर में ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही हैं। राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट चौराहे पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहीं महिला पुलिसकर्मियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गृहमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मान :
इसके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने कार्यालय में पदस्थ महिला आरक्षक आरती शुक्ला को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस समारोह में सम्मिलित होकर नारी शक्ति को किया सम्मानित
वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित स्वयंसिद्धा मातृ शक्ति सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर नारी शक्ति को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक पीसी शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।