20 नवंबर से खुलेंगे अधिकांश स्कूल Social Media
मध्य प्रदेश

MP में चुनाव के कारण छुट्‌टी जैसा माहौल- अब 20 नवंबर से ही खुलेंगे अधिकांश स्कूल

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे

  • चुनाव के कारण बसें अधिग्रहित होने और स्कूलों में छुट्‌टी जैसा माहौल

  • अब अधिकांश स्कूल 20 नवंबर (सोमवार) से ही खुलेंगे

Madhya Pradesh Latest News: एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में चुनाव के कारण बसें अधिग्रहित होने और स्कूलों में छुट्‌टी जैसा माहौल रहेगा।

मतदान के लिए स्कूलों को बनाया मतदान केंद्र

17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस वजह से भी छुट्टी घोषित की गई है। कई स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण स्कूलों में छुट्‌टी है। ऐसे में अब अधिकांश स्कूल अगले सप्ताह सोमवार 20 नवंबर से ही खुलेंगे।

बता दें, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के चलते 17 नवंबर शुक्रवार को सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित तमाम दफ्तर बंद रहेंगे। वही 18-19 को भी दूसरा शनिवार और रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे, इस तरह अब 20 नवंबर को स्कूल खुलेंगे। वही, स्कूल-कॉलेज की बसें चुनाव के लिए अधिग्रहित होंगी और 17 नवंबर की रात मतदान दलों के लौटने तक अधिग्रहित रहेंगी।

बताते चलें कि, एमपी में त्यौहारों और साप्ताहिक छुट्टियों के चलते स्कूल बंद है। इसमें कई त्यौहारों की छुट्टियां शामिल है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव के मतदान के चलते 17 नवंबर को भी सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़े- MP के स्कूलों में त्योहारों की छुट्टी घोषित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT