Hindi Journalism Day 2023: आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है, हिन्दी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष ''30 मई'' को मनाया जाता है। स्वाधीनता आंदोलन से लेकर वर्तमान समय तक सामाजिक जागरण व राष्ट्र निर्माण में हिंदी पत्रकारिता का अभूतपूर्व योगदान है। ऐसे में आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर नेता ट्वीट कर सभी पत्रकार बंधुओं को इस दिवस की शुभकामनाएं दे रहे है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- अनथक कर्मशीलता और एकनिष्ठ साधना के द्वारा पत्रकारिता के पवित्र मूल्यों को समृद्ध करने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। पत्रकारिता की लोकहितकारी दिशा के अनुरूप आप सभी राष्ट्र एवं समाज की उन्नति में अपना योगदान देते रहें।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी बधाई
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- समाज एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने सार्थक योगदान से भारतीय लोकतंत्र को समृद्ध एवं सशक्त कर रहे सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई।
सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई: वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- समाज को जागरूक एवं लोकतंत्र को मज़बूत बनाने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, सशक्त लोकतंत्र के लिये निष्पक्ष पत्रकारिता का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है।
मंत्री सारंग ने किया ट्वीट:
मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- हिन्दी पत्रकारिता क्षेत्र में स्वयं में हिन्दी पत्रकारिता के संस्थान व स्तम्भ हो चुके सभी मार्गदर्शक, अग्रज, मित्र एवं नवांकुरित पत्रकार बन्धु/भगिनी सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए बेहद अहम :
बता दें कि, 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए बेहद अहम माना जाता है। वैसे तो पत्रकारिता में काफी सारे गौरवशाली तथा यादगार दिन हैं, लेकिन आज से 195 वर्ष पहले भारत में पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र 30 मई को ही प्रकाशित हुआ था। इसके पूर्व प्रकाशक तथा संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में खास स्थान है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।