इंदौर : सीबीएसई 10वीं कक्षा में हिमांशी, मनस्वी ने लहराया परचम Raj Express
मध्य प्रदेश

इंदौर : सीबीएसई 10वीं कक्षा में हिमांशी, मनस्वी ने लहराया परचम

इंदौर, मध्य प्रदेश : इंदौर के 10वीं कक्षा के छात्रों ने सीबीएसई में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। बालिकाएं एक बार फिर आगे रहीं।

राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा की। जिसमें एक बार फिर शहर में बालिकाओं ने बाजी मारी और सर्वाधिक अंकों के साथ टॉपर रहीं। डीपीएस की हिमांशी पकाले, सौम्या अग्रवाल, मरयम खान, एमरल्ड हाईट्स की मनस्वी निडगुला, सानिध्य बाहेती व रूद्राक्ष खंडेलवाल ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर ने फिर शहर को टॉपर दिया है। स्कूल की हिमांशी संजय पकाले ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की मरयम खान और सौम्या अग्रवाल 98.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 50 फीसदी से अधिक विद्यार्थी 90 फीसदी व इससे अधिक अंक लाने में कामयाब हुए हैं।

एमरल्ड स्कूल ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन किया। 28 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। मनस्वी निडगुला ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसमें उन्होंने अंग्रेजी के अंक नहीं जोड़े हैं, इसलिए शिक्षाविदों के अनुसार यह टॉपर नहीं मानी जा रही हैं। साथ ही स्कूल के सानिध्य बाहेती ने 98.2, रूद्राक्ष खंडेलवाल ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के 101 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

ईशिता, संजना ने बाजी मारी :

शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल के 24 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। ईशिता जैन व संजना गोयल 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहीं। वहीं 105 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कई छात्रों को कई विषयों में 109 में 100 अंक हासिल हुए।

दिशा रहीं स्कूल टॉपर :

सत्यसाई विद्या विहार की दिशा गुप्ता ने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर का खिताब जीता। वहीं शिविका जैन 96.83 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। कुल 180 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 177 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।

दक्ष ने अपनी दक्षता दिखाई :

एनडीपीएस स्कूल के दक्ष बडेरा ने 97.2 अंक अर्जित कर स्कूल में अपना परचम लहराया। खुशी जाखेटिया व वंश माहेश्वरी 97 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

हर्षिका ने मान बढ़ाया :

सन्मति स्कूल की छात्रा हर्षिका मीना ने 95.40 अंक हासिल कर अपने स्कूल और परिवार का मान बढ़ाया। उन्होंने कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही अक्षय ताम्रकर 94.60, यशस्वीनी जोशी 94.40 के साथ दूसरे व तीसरे क्रम पर रहे।

26 ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए :

डेली कॉलेज के छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 26 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। स्कूल के 157 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी अच्छे अंकों के साथ पास हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT