Balaghat Accident Social Media
मध्य प्रदेश

बालाघाट में तेज रफ्तार का कहर- अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में 3 की दर्दनाक मौत

Balaghat Accident: बालाघाट जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है।

Priyanka Yadav

Balaghat Accident: एमपी के बालाघाट जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। जिले में हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार

ये हादसा बालाघाट में रविवार सुबह हुआ है। बताया जा रहा कि कार सवार सात लोग बालाघाट जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में एक ही परिवार से मां-बेटा और बेटी की मौत हो गई, अन्य 4 गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि, मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ये दुर्घटना हुई है। चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के लिए नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं। साथ ही, मामले की जांच में जुट गए हैं।

मध्यप्रदेश में आए दिन हो रहे हैं भीषण हादसे

बता दें, मध्यप्रदेश में सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। तेज रफ्तार से हो रहे रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी इस घटना में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT