हाइलाइट्स :
मादा चीता के जंगल की सीमा से बाहर निकलने की आशंका।
चीता निरवा कई दिनों से है लापता।
एक हफ्ते से नहीं मिले पगमार्क और शिकार के अवशेष।
वन विभाग चिंता में।
Missing Female Cheetah Nirva: श्योपुर, मध्यप्रदेश। कूनो नेशनल पार्क में लापता मादा चीता निरवा को ढूंढ़ने में ली जाएगी हेलीकॉप्टर की मदद। मादा चीता निरवा कई दिनों से श्योपुर के जंगलों में लापता है। जुलाई महीने की 19 तारीख के बाद वन विभाग का संपर्क निरवा से टूट गया था। संभावना जताई जा रही है कि, मादा चीता जंगल की सीमा से बाहर निकल गई है। इस सम्बन्ध में वन विभाग की टीम द्वारा दिल्ली में चीता स्टीयरिंग समिति की बैठक की जाएगी।
एक हफ्ते से नहीं मिले पगमार्क और शिकार के अवशेष:
जानकारी के अनुसार मादा चीता निरवा का कॉलर आईडी ख़राब हो गया है जिसके चलते इसकी लोकेशन को ट्रेस नहीं किया जा सकता है। एक हफ्ते से चीते के पगमार्क और शिकार के अवशेष भी नहीं मिले हैं जिसके कारण वन विभाग चिंता में है। इसके पहले चीते को ढूंढ़ने के लिए हाथियों की भी मदद ली गई थी, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी। अब लापता मादा चीता निरवा को हेलीकॉप्टर की मदद से खोजा जाएगा।
मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों की मौत के सिलसिले के बाद इन्हे बाड़े में वापस लाए जाने का निर्णय लिया गया था। कुछ समय पहले कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता 'तिबलिसी' (धात्री) पार्क में मृत पाई गई थी। अब कूनो नेशनल पार्क में 6 चीते और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। कूनो में अब 14 चीते और एक शावक बचे हैं। जिनमें से एक चीता लापता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।