MP Weather update: मध्यप्रदेश में इस बार मानसून के चलते कई जिलों में जल भराव और बाढ़ की स्थिति बन गयी है। अभी अनुमान है की इसी तरह भारी बारिश से आम जन जीवन प्रभावित रहेगा। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन में बारिश के आसार हैं। वहीं इंदौर, ग्वालियर, सिवनी, छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है। अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में आज और कल तेज़ बारिश के आसार है। सुबह से ही यहाँ रिमझिम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुरा, सीहोर जीले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहाँ 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। कल सर्वाधिक वर्षा नरसिंहपुर में 192 मि.मी. दर्ज की गयी थी। यहाँ भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर थे।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि, 'अभी नार्थ छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है और इसका मूवमेंट अगले 2 दिनों में नार्थ एमपी होते हुए आगे की ओर बढ़ेगा। आगामी 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा और कहीं कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना भी रहेगी। गुजरात कोस्ट के लेकर ट्रफ केरला तक बना हुआ है और साथ ही साथ गुजरात कोस्ट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। मानसून के सारे सिस्टम पूरा प्रदेश में एक्टिव हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।