Heavy Rain in MP: एमपी में बारिश के कारण लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से कई नदियां खतरे के निशान पर बह रही है। ऐसे में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से ओंकारेश्वर बांध के 15 गेट खोले गए है। जिसके बाद ओंकारेश्वर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ओंकारेश्वर बांध लबालब :
बता दें, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ओंकारेश्वर बांध लबालब भर गया है। जिसके बाद बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया और 15 गेट खोल दिए गए। वहीं नर्मदा के सभी घाट जलमग्न हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने के कारण स्नान के लिए सभी घाट व नावों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। वहीं निचली बस्तियों में राजस्व विभाग ने मुनादी कराकर लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
भारी बारिश से बढ़ रहा है नदियों का जलस्तर :
मिली जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश से नर्मदा नदी और तवा समेत अन्य सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। ओंकारेश्वर बांध के 15 गेट खोल कर पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है, इससे नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को नर्मदा नदी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है, वहीं इस दौरान घाट पर स्नान करने वालों को भी नर्मदा जाने से रोका जा रहा है।
आज इन जिलों में अति भारी से अति भारी बारिश की संभावना :
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में उज्जैन संभाग और राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां अति भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग और भोपाल संभाग के कुछ जिलों के अलावा रायसेन, भोपाल, सीहोर में भी अति भारी बारिश होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।