मध्यप्रदेश में बारिश का कहर Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में बारिश का कहर: मेले में गए थे लोग, अचानक आई बाढ़ में फंसी कई जिंदगियां

मध्यप्रदेश : बैतूल में तेज बारिश हो रही है। इस वजह से नदी में अचानक आई बाढ़ में कई लोग फंस गए और पानी के बहाव के कारण बहने लगे।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कें-समंदर, नदी-नाले, पुल-पार्क, गांव-गलियों में पानी ही पानी भर गया है। वहीं बारिश के कारण पानी भरने के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। ऐसे में कल बैतूल जिले में हुई तेज बारिश के बाद आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी।

सोमवार को बैतूल के छोटे महादेव भोपाली में लगा था मेला :

बैतूल के छोटे महादेव भोपाली में सोमवार को मेला लगा था। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे, तभी बैतूल के छोटे महादेव भोपाली जाने वाले रास्ते में आने वाली नदी में अचानक बाढ़ आ गई। यहां बाढ़ आने के कारण कई लोग बाढ़ के पानी में फंस गए और पानी के बहाव के कारण बहने लगे।

मेला स्थल तक पहुंचने के लिए करना पड़ता है नदी को पार

मिली जानकारी के मुताबिक, मेला स्थल तक पहुंचने के लिए पहाड़ी नदी को पार करना पड़ता है। ऐसे में लोग नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आ गई, इस दौरान सभी एक टूटे पेड़ का सहारा लेकर खड़े हो गए। वहीं बैतूल के कुछ लोग रस्सी लेकर नदी में कूदे‎ और पेड़ से रस्सी को बांधकर दूसरे सिरे‎ पर खड़े लोगों को रस्सी पकड़ा दी। ऐसे में रस्सी के सहारे लोग नदी के बीच से बाहर निकल रहे है।

रस्सी के सहारे लोग नदी से बाहर निकल रहे है

मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। वही 24 घंटे में बैतूल में बारिश ने कहर ढा दिया। तेज बारिश होने से जलजमाव जैसे हालात पैदा हो गए हैं, तेज बारिश होने के कारण नदियां खतरे के निशान के ऊपर हो गई है। जिले में नदी-नाले उफान पर होने से लोगों की जान पर बन आई है। वहीं सड़कों पर बारिश के कारण (पेड़ गिर जाना, बिजली गिरना, निचले इलाकों में पानी भरना) जैसी कई घटनाएं भी हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT