MP में झमाझम बारिश का दौर जारी, विदिशा में नदी उफान पर Social Media
मध्य प्रदेश

MP में झमाझम बारिश का दौर जारी, विदिशा में उफान पर ये नदी, 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात

MP Heavy Rain: एमपी के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, विदिशा जिले में पिछले चौबीस घंटे से जारी बारिश से नेरन नदी उफान पर है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी

  • बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर है

  • बारिश से उफनी नेरन नदी, गांवों में बाढ़ जैसे हालात

MP Heavy Rain: एमपी के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश से लगातार हो रही बारिश से पूरा प्रदेश तरबतर है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विदिशा में बारिश से नेरन नदी उफान पर:

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की कुरवाई, सिरोंज और गंजबासोदा तहसील में पिछले चौबीस घंटे से जारी बारिश से नेरन नदी उफान पर है। सिरोंज, कुरवाई और गंजबासौदा तहसील के 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के कुरवाई तहसील के महलुआ चौराहे के 12 से अधिक गांव में 25 से अधिक मकान धराशाई हो जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बता दें, लगातार बारिश से जिले की सिरोंज तहसील के विशेपुर और अमर ढाना गांव को जोड़ने वाला नाला उफान पर हो जाने से गांव में पानी भर गया और बाढ के हालात बन गए। वहां बाढ़ में फंसे 25 परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, वहीं आपदा प्रबंधन और बाढ़ राहत दस्ते लोगों की मदद में जुटे हैं।

बैतूल में बारिश का दौर जारी, भीमपुर में आठ इंच से अधिक वर्षा

वही, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई हिस्सों में कल से रुक रुक कर हो रही बारिश का दौर आज सुबह भी जारी रहा। ऐसे में जिले के भीमपुर में एक दिन आठ इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम कार्यालय ने आज बताया कि, पिछले चौबीस 24 घंटे के दौरान में भीमपुर में 215.0 मिमी (8.5 इंच) बारिश हुई है। इसे मिलाकर अभी तक यहां पर 592.0 मिमी (23.5 इंच) बारिश हो चुकी है, जो जिले में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड है।

बारिश से नदी नालों में भरा काफी पानी

जिले में एक दिन में 52.0 मिमी (दो इंच) बारिश हुई है। जिले में अभी तक 321.3 मिमी (13 इंच) बारिश हो चुकी है। बीते वर्ष इसी अवधि में 490.0 मिमी (19.5 इंच) बारिश रिकार्ड की गयी थी। जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश से नदी नालों में काफी पानी भर आया है। जिले में आज भी कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT