स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी Social Media
मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री का बयान- इन जिलों में रात्रिकर्फ्यू पर किया जा रहा है विचार

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बड़े रोकथाम के बाद भी जारी है, बता दें कि मध्यप्रदेश इंदौर, भोपाल समेत कई बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ रही है, लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक में कहा था कि अगले 3 दिन में कोरोना के केस‌ कम नहीं हुए तो 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया जाएगा, इस बीच अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान-

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार को इस बात की भी चिंता है कि होली और महाशिवरात्रि पर लोगों कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहारों को मनाएं।

जनता के लिए मास्क अनिवार्य किया गया: स्वास्थ्य मंत्री

भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हालातों पर निगाह बना कर रखी हुई है। सरकार को कोरोना को रोकने के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए हैं, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बोले- स्कूल जाने वाले बच्चों और आम जनता के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है।

नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला जाएगा जुर्माना : स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मास्क के साथ नियमों का पालन नहीं होने पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य सरकार इंदौर और भोपाल में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कल यानि सोमवार को एक बैठक करेगी, बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- कोरोना के प्रकरणों में कमी नहीं आई तो इन जिलों में लगेगा रात्रि कर्फ्यू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT