मंत्री चौधरी ने बयान देते हुए कहा Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मंत्री चौधरी ने बयान देते हुए कहा- एमपी में कोरोना की रिकवरी रेट में वृद्धि

भोपाल, मध्यप्रदेश। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा- मध्यप्रदेश के लिए लगातार राहत भरी खबर आ रही है, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जहां सरकार और प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं वहीं, अब मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अच्‍छी खबर सामने आ रही हैं, दरअसल लगातार रिकवरी रेट में सुधार आने से अब देश में दूसरे राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश की स्थिति में भी सुधार आया है।

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दिया बयान

आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है, मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण ख़त्म करने का प्रयास किए जा रहे हैं, किल कोरोना अभियान, ऑक्सीजन आपूर्ति की, बेड बढ़ाए, मेडिसिन की उपलब्ध कराए उसके सुखद प्रणाम दिख रहे हैं, अब मध्यप्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़ा है मंत्री चौधरी ने कहा कि पूरी ताकत झोंक कर स्थिति संतोष में है।

एमपी में बढ़ रहा है रिकवरी रेट : मंत्री चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए बीते दिनों से लगातार राहत भरी खबर आ रही है, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है।
नए मरीजों की तुलना में ज्यादा लोग अब हर दिन ठीक हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों की तुलना में हमारी रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है, जिससे इलाजरत मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

इंजेक्शन की कमी पर बोले प्रभुराम चौधरी-

वहीं, आगे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि,13 शासकीय कालेज में ब्लैक फगस का वार्ड बनाया है, इंजेक्शन की कमी पर प्रभुराम चौधरी बोले- ब्लैक फंगस दवाएं उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से बातचीत की है, इंजेक्शन को लेकर प्रयास जारी हैं।

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने माना, प्रदेश के ब्लैक फंगस की कमी है

आगे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने माना मध्यप्रदेश के ब्लैक फंगस की कमी है, प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मेडिकल कालेज में 516 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं, वहीं इस बीच कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लेकर सरकार लगातार बैठक भी कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT