पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट Ayyub Khan
मध्य प्रदेश

सुरक्षा इंतजामों के अभाव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

हरदा जिले के पीपलपानी गांव की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मजदूरों की हालत गंभीर। पूर्व में भी घटित हुई है जानलेवा घटनाएं, जिम्मेदार कौन ?

Author : Ayyub Khan

हाइलाइट्स :

  • पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मजदूरों की हालत गंभीर

  • फैक्ट्री में लगा है बारूद का ढेर ,मजदूरों की सुरक्षा के नहीं है इंतजाम

  • फैक्ट्री संचालक के सामने बौना साबित हो रहा है प्रशासन

  • नहीं हो रही ठोस कार्रवाई

राज एक्सप्रेस। हरदा जिले के सिराली तहसील के गांव पीपल पानी में रविवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई जिससे 2 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। सिराली से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पीपल पानी में हरदा के पटाखा व्यवसायी द्वारा पटाखे की फैक्ट्री डाली गई है, उस फैक्ट्री में लगभग 2 क्विंटल मसाला रखा हुआ था। मजदूरों द्वारा वहीं पर काम किया जा रहा था पास में स्थित लगभग 100 स्क्वायर फीट के एक कमरे में 2 मजदूर बारूद का काम कर रहे थे तभी भयानक विस्फोट हो गया।

विस्फोट इतना खतरनाक था की पूरा कमरा उड़ गया दोनों मजदूर लगभग 80% घायल हो चुके हैं, विस्फोट होने के 1 घंटे तक स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया लगभग 1 घंटे बाद सिराली थाना प्रभारी मनोज घटनास्थल पर पहुंचे। आपको बता दें कि, जहां पर पटाखा फैक्ट्री चल रही है, वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। बारूद के ढेर पर गांव के आदिवासी और फकीर जाति के लोग मजदूरी का काम करते हैं पीपल पानी गांव के नजदीकी करीब 1 एकड़ में पटाखा फैक्ट्री बनाई गई है।

जिसमें नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है दीपावली के समय एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की गई थी मीडिया में भी मामला प्रकाशित किया गया था, लेकिन प्रशासन नहीं चेता जिसके चलते आज इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई। पूर्व में हरदा के नजदीक भी इसी व्यापारी की फैक्ट्री में इस तरह की जानलेवा घटनाएं हो चुकी हैं उसके बाद भी प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर खिरकिया एसडीएम बीपी यादव घटनास्थल पर तहसीलदार एवं राजस्व अमले के साथ पहुंचे इस संबंध में एसडीएम ने कहा है कि, विस्फोट कैसे हुआ है इसकी जांच की जाएगी फिलहाल फैक्ट्री को सील किया जाएगा विस्फोट से घायल मजदूरों का इलाज करवाया जाएगा फैक्ट्री वैध या अवैध इसकी पूरी जांच की जाएगी यदि लाइसेंस है तो भी फैक्ट्री संचालक द्वारा मापदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं जांच की जाएगी एवं कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT