Harda Fire Accident Follow-Up: मध्य प्रदेश के हरदा में भीषण आग लगने के बाद विस्फोटों के साथ कई भीषण धमाके हुए जिससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों दहशत में आ गए। इस भीषण दुर्घटना कि चपेट में आने से 11-13 लोगों की मौत हो गई है वही बड़ी संख्या में कई घायल हुए है।
अब तक 11-13 की मौत कई लापता:
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट को 18 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं यहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ब्लास्ट में 11-13 लोगों की मौत वही 150-200 लोग घायल हुए है ऐसे में मलबे में दबे बारूद में आग लगने से बीच-बीच में ब्लास्ट हो रहा है। NDRF और SDRF की टीमें राहत बचाव में जुटी हुई हैं। बता दें, NDRF और SDRF हरदा के पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने और कूलिंग करने का काम कर रहे हैं, जहां कल एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास के घर प्रभावित हुए थे।
आज जाएंगे यादव, फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, मलबा हटाने का काम जारी
हरदा जिला मुख्यालय पर पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज स्थितियों का जायजा लेने हरदा जाएंगे। इसी बीच मामले में पुलिस ने फेक्ट्री संचालक दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। हालांकि अब भी कुछ स्थानों से धुआं उठता नजर आ रहा है। प्रशासन का पूरा ध्यान इस समय आग पर पूरी तरह काबू पाने और घायलों को उचित उपचार दिलाने की ओर है।
मुख्यमंत्री यादव आज दोपहर लगभग तीन बजे हरदा पहुंचकर वहां पीड़तिों एवं उनके परिवारजन से मुलाक़ात करेंगे। इसके पहले उन्होंने कल इस मामले को लेकर आपातकालीन बैठक कर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए थे। वहीं अधिकारिक जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में सिविल लाइन थाना हरदा में प्रकरण कायम कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फैक्ट्री संचालक दो भाई राजेश अग्रवाल एवं सोमेश अग्रवाल हैं।
घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी घटनास्थल के आसपास एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की हलचल लगातार जारी है। हालांकि प्रशासन मृतकों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं बोल रहा। अब तक 12 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। घटनास्थल पर पुलिस बल लगातार उपस्थित है। प्रशासन ने घटनास्थल तक अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाने का कार्य लगातार जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।