राज एक्सप्रेस। गुना के युवाओं द्वारा गठित 'देश प्रेम समूह' द्वारा प्रति रविवार शहर में होने वाले सामूहिक 'राष्ट्रगान' का आयोजन हनुमान चौराहे पर किया गया। 'राष्ट्रगान' शुरू कराने वाले युवा पार्षद दीपेश पाटनी ने बताया कि, ये लगातार चौथा रविवार है, जब गुना के विभिन्न चौराहों पर समूह के कार्यकर्ता एवं शहर के आम नागरिक प्रातः 9 बजे सामूहिक 'ध्वजारोहण' कर 'राष्ट्रगान' गाते हैं।
विशिष्ट जनों का सम्मान :
तदुपरान्त पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया जाता है। इसी क्रम में जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वाधान में सोशल ग्रुप वर्धमान एवं सोशल ग्रुप मैन एवं लीडर्स क्लब गुना के सान्निध्य में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लारेल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव राकेश विनायक एवं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को किया सम्मानित :
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रतनलाल लाहोटी के परिवार को सम्मानित कर किया गया। इस अवसर पर सोशल ग्रुप फेडरेशन के सचिव राकेश विनायक ने कहा कि, देश प्रेम समूह की ये बहुत ही शानदार पहल है। इस पहल को करने वाले व्यक्ति युवा पार्षद दीपेश पाटनी सोशल ग्रुप वर्धमान के सदस्य हैं। हमे इस बात का बहुत गर्व है एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन पूरे भारत वर्ष में जहां भी हमारी शाखाएं हैं, वहां पर इस आयोजन को आयोजित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान सोशल ग्रुप वर्धमान के अध्यक्ष दीपक जैन, सचिव सुदीप जैन, सोशल ग्रुप मेन के अध्यक्ष रविन्द्र जैन, सचिव अभिजीत गोयल एवं समस्त सदस्य, लीडर्स क्लब के अध्यक्ष अमित नेखरा एवं समस्त सदस्य, गायत्री परिवार गुना के गणमान्य जन एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधि गण उपथित रहे। कार्यक्रम को अनंत आभार लीडर्स क्लब के अवधेश रघुवंशी ने दिया, जबकि कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट पुष्पराज शर्मा एवं अभिजीत गोयल ने किया।
अब अग्रसेन जयंती समिति द्वारा होगा 'राष्ट्रगान' :
अगले रविवार को अग्रसेन जयंती समिति पुन: हनुमान चौराहे पर 'राष्ट्रगान' करेगी, जबकि देश प्रेम समूह कैंट यूनिट कैंट चौराहे पर 'राष्ट्रगान' करेगी। आगामी 6 अक्टूबर को गायत्री परिवार आंबेडकर चौराहे पर 'राष्ट्रगान' करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।