भोपाल, मध्यप्रदेश। नववर्ष पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश के सभी राज्यों में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauha) सहित कई नेताओं ने जनता की खुशहाली की कामना की है। CM शिवराज ने देश-प्रदेश के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा- सभी देशवासियों को नव-वर्ष 2022 की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। नूतन वर्ष 2022 का नव प्रभात आप सबके जीवन को सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे। आपके जीवन का हर क्षण असीम आनंद और प्रसन्नता से भरा रहे।
नव वर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता लाये। आप सदैव स्वस्थ और आनंदित रहें एवं आपकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हों। आइये, इस शुभ दिन पर हम सभी स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को सफल और खुशहाल मंगलमय बनाने का संकल्प लें।मुख्यमंत्री शिवराज
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- सभी देश-प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष में आपका जीवन उमंग, उत्साह व ऊर्जा से परिपूर्ण हो और आप अपने सभी लक्ष्य सार्थक करने में सफल हो, यही कामना है
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इस नये साल पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और खुद को और अपने प्रियजनों को कोरोना से सुरक्षित रखेंगे। ज़िम्मेदार नागरिक बनें, टीकाकरण अवश्य कराएं।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ, नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धी लाये।
कल ही सीएम शिवराज ने जनता से की थी ये अपील
आपको बताते चलें कि, कल ही सीएम शिवराज ने कहा था कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नव वर्ष को संयमित तरीके से मनायें। उत्साह में संयम न खोयें। स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें, वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क भी लगायें। समय-समय पर हाथ धोयें तथा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।