भोपाल, मध्यप्रदेश। स्टेट हज कमेटी के जानिब से इस साल हज पर जाने वाले हजयात्रियों के लिए फलाइट शेड्यूल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी कर दिया है। जिसके तहत राजधानी समेत अन्य स्थानों के हाजी 25 जून को मुंबई से उड़ान भरेंगे। उन्हें 72 घंटे पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया में रिर्पोटिंग करने के लिए कहा गया है। भोपाल से कोई 300 हाजी हजयात्री हज के लिए रवाना होंगे। जबकि प्रदेश के कोटे के मुताबिक 1708 हाजियों की रवानगी होगी। हज हाउस में इस बार हजयात्रियों के परिजनों को ठहरने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं मुंबई में हाजियों के पहुंचने के बाद वहां पर उन्हें हज के अरकान अदा करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां जरूरी दस्तावेजों को जमा करने के साथ हज यात्रियों को आगे के सफर के लिए तैयार किया जाएगा।
हजयात्रियों को दिये घटिया स्टेंडर्ड बैग :
इस साल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज पर जाने वाले लोगों को बैग देने के लिए राशि हजयात्रा के खर्च से अलग ली थी। लेकिन हज पर जाने वाले यात्रियों का आरोप है कि उन्हें घटिया क्वालिटी के बैग सफर के लिए दिए गए हैं। हजयात्री उवैस खान ने बताया कि जो बैग 5 हजार रुपये में दिए गए हैं, उन्हें बाजार से आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। बैग की क्वालिटी अच्छी नहीं है। जबकि सफर लंबा है, ऐसे में हवाई जहाज में लगेज में बैग डालने पर उनके डैमेज होने का खतरा है। जिससे यात्रियों को नुकसान और परेशानी दोनों हो सकती है। वहीं इस मामले को लेक राजएक्सप्रेस ने हज कमेटी का पक्ष जानने के लिए कमेटी के सीईओ सैय्यद शाकिर अली जाफरी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।