ग्वालियर में सिंधिया ने खुद चलाई सीएम मोहन यादव की कार Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior: सीएम मोहन यादव के लिए सिंधिया ने खुद चलाई कार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Jyotiraditya Scindia Driving Video: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम को ग्वालियर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे, सीएम समेत इन नेताओं को बैठाकर सिंधिया ने कार का स्टेयरिंग थामा।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • सीएम मोहन यादव को ग्वालियर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे सिंधिया

  • सीएम समेत इन नेताओं को बैठाकर सिंधिया ने थामा कार का स्टेयरिंग

  • सिंधिया खुद कार चलाकर नेताओं को कार्यक्रम स्थल तक ले गए

Jyotiraditya Scindia Driving Video: आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीच बॉन्डिंग दिखी है यहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए स्वयं कार चलाई और सीएम समेत नेताओं को कार्यक्रम स्थल तक ले गए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सीएम समेत कई नेताओं को ग्वालियर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे सिंधिया

बता दें, ग्वालियर में आयोजित हुए नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने मिला। आज ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर आमंत्रित थे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम मोहन यादव समेत नेताओं को ग्वालियर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे।

सीएम, राज्यपाल, नरेंद्र तोमर को बैठाकर थामा कार का स्टेयरिंग:

ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेताओं का वेलकम किया और फिर खुद गाड़ी ड्राइव कर अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। जिस वक्त सिंधिया गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। उस वक्त मुख्यमंत्री यादव बगल वाली सीट पर, जबकि पिछली सीट पर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल और विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर बैठे हुए।

दरअसल रविवार को ग्वालियर में महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे केनवीन टर्मिनल भवन का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया। ग्वालियर विमानतल पर उद्घाटन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT